भारत-पाकिस्तान के बीच इस तरह हल होगा चैंपियंस ट्रॉफी का विवाद, जानें किस दिन आएगा शेड्यूल

[ad_1]

Champions Trophy 2025 Controversy: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विवाद के चलते अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं हो सका है. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर कैसे दोनों के बीच विवाद खत्म होगा और किस दिन टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का एलान होगा? आईसीसी दोनों के बीच के विवाद का हल निकालने की कोशिश कर रही है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी मौजूदा वक्त में भारत और पाकिस्तान के बीच के विवाद का रास्ता निकालने में लगी हुई है. भारत की तरफ से पाकिस्तान के दौरे से इनकार किए जाने के बाद ही शेड्यूल में देरी हो रही है. रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया गया है कि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया है. हालांकि अभी इन तमाम दावों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी पर आईसीसी और बीसीसीआई के साथ बातचीत करने के लिए दुबई में दो अधिकारियों को तैनात किया है. पीसीबी के पूर्व ऑपरेटिंग ऑफिसर सलमान नसीर और सीओओ सुमैर सैयद को गतिरोध को हल करने के लिए हितधारकों के साथ बातचीत करने के लिए दुबई में रहने के लिए कहा गया है.

इसके आगे रिपोर्ट में शेड्यूल का ज्रिक किया गया. कहा गया कि जैसे बातचीत सकारात्मक दिशा में जा रही है, उसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि शेड्यूल को इसी हफ्ते में जारी किया जा सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट का शेड्यूल कब जारी होता है. 

टीम इंडिया दुबई में खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच

कथित तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी ‘हाइब्रिड मॉडल’ में होनी है. इस मॉडल के तहत टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले दुबई में खेलने हैं. हालांकि अभी इस बात को लेकर आधिकारिक जानकारी आना बाकी है. अब शेड्यूल आने के बाद ही साफ होगा कि टीम इंडिया के मुकाबले कहां होंगे. 

 

ये भी पढ़ें…

पर्थ में स्मृति मंधाना ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, फिर भी टीम इंडिया का सूपड़ा हो गया साफ

[ad_2]

Leave a Comment